पियूष जैन के बाद अब इत्र कारोबारी पुष्पराज जैन के यहाँ छापेमारी ,आयकर बिभाग ने सुबह 7 बजे डाला रेड

0
251

इत्र कारोबारी पियूष जैन के यहाँ करोड़ो की छापेमारी के बाद अब आईटी बिभाग ने दूसरे इत्र कारोबारी पुष्पराज जैन के घर छापेमारी की है। आईटी बिभाग को शक है की पियूष जैन की तरह पुष्पराज जैन भी टैक्स चोरी के आरोपी है। पुष्पराज समाजवादी पार्टी के एमएलसी हैं और उन्होंने हाल में ही समाजवादी पार्टी ब्रांड स एक परफ्यूम लंच किया था। यह परफ्यूम 9 नवंबर को लांच हुआ था। आयकर बिभाग न आज सुबह ७ बजे पुष्पराज जैन केयहाँ छपा मारा है ,जानकारी के मुताबिक़ आयकर बिभाग पुष्पराज के ऑफिस समेत 50 ठिकानों पर जांच कर रही है।

पुष्पराज अलावा मलिक परफ्यूम के मालिक मलिक मियां और मोहम्मद याकूब (Mohammad Yakub) के यहां भी कन्नौज में छापेमारी हो रही है. मलिक मियां कनौज के बड़े इत्र कारोबारी गिने जाते हैं। एक तरफ आयकर बिभाग दबे धन को निकालने की कोशिश में है तो दूसरी तरफ इस पर सियासत होनी शुरू हो गया है। दरअसल पुष्पराज जैन समाजवादी पार्टी के एमएलसी है और आज वह समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के साथ कनौज में ही होने वाले एक प्रेस कांफ्रेंस में शामिल होने वाले थे तभी उनके घर पर आयकर बिभाग ने छापेमारी कर दी। जिसपर अखिलेश ने ट्वीट कर के लिखा की “आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी के कन्नौज में प्रेसवार्ता की घोषणा करते ही भाजपा सरकार ने सपा एमएलसी पम्पी जैन के यहां छापामार कार्यवाही करनी शुरू कर दी। भाजपा का डर और बौखलाहट साफ है,जनता भाजपा को सबक सिखाने के लिए तैयार है! बहरहाल हम आपको इस छापे मारी की खबर देते रहेंगे देखते रहे टीडी न्यूज़ .