बिहार के मुजफ्फरपुर से एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है । दरसल कल मुजफ्फरपुर के मीनापुर में खाना बनाने के दौरान गैस सिलिंडर के फटने से तीन माशूम बच्चों समेत 4 लोगों की मौत हो गई । बुरी तरह से आग में झुलसे तीन बच्चों दीपांजलि जिसकी उम्र 6 साल थी , आदित्य 4 साल और विवेक जिसकी उम्र महज दो साल थी और उनकी माँ शोभा देवी समेत चारों की मृत्यु अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई ।
रिश्तेदारों के मुताबिक़ इन बच्चों के पिता अशोक शाह दिल्ली में रह कर मेहनत मजदूरी कर घर चालते है । घटना के दौरान शोभा देवी की सास सब्जी लेने बाहर गई थी , और तीनो बच्चे रसोई के पास ही थे तभी पाइप से गैस लिक होने के बाद उसमे आग पकड़ ली और फिर देखते ही देखते पुरे घर में आग लग गई और बच्चे झुलस गए । इसके बाद आनन् फानन में उन्हें मुजफ्फरपुर स्थित SKMCH अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहा देर रात उनकी मौत हो गई । एक साथ लगभग पूरा परिवार ही आग के चपेट में आ गया ।