BPSC ने राज्य के प्राथमिक विद्यालयों में प्रधान शिक्षक के पदों पर नियुक्ति के लिए सूचना जारी की

0
180

[9:01 pm, 24/03/2022] Rajeev Kumar Singh: इसके लिए योग्य अभ्यर्थी 28 मार्च से 22 अप्रैल तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसमें सामान्य के लिए 16204, ईडब्ल्यूएस के लिए 4048, एससी के लिए 6477, एसटी के लिए 418, ईबीसी के लिए 7290, बीसी के लिए 4861 एवं बीसी महिला के लिए 1210 पद निर्धारित हैं। इसके अतिरिक्त दिव्यांग के लिए भी चार प्रतिशत सीट आरक्षित है। इसमें दृष्टि बाधित के लिए 421, मूक बधिर
के लिए 410, अस्थि दिव्यांग के लिए 397 एवं मनोविकार-बहुदिव्यांग के लिए 392 पद निर्धारित है। स्वतंत्रता सेना के नाती-पोते के लिए 810 पद निर्धारित हैं। नियुक्ति से संबंधि जानकारी के लिए अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट https://www.bpsc.bih.nic.in/ पर जा सकते हैं
https://www.bpsc.bih.nic.in/Advt/NB-2022-01-14-04.pdf पर क्लिक कर नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

इसके लिए राज्य के निवासी ही आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए वर्ष 2012 या उससे पूर्व नियुक्त शिक्षकों को दक्षता परीक्षा पास होना अनिवार्य होगा। शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी राज्य व केंद्र सरकार की ओर से होने वाली वर्ग एक से पांच, वर्ग छह से आठ में शिक्षक के पद पर नियुक्ति के लिए आयोजित होने वाली पात्रता परीक्षा पास होना जरूरी है। नियुक्ति के बाद अभ्यर्थियों को 30 हजार पांच सौ रुपये प्रारंभिक वेतन मिलेगा। समय-समय पर वृद्धि भी दी जाएगी।

◆डीएलएड, बीटी, बीएड, बी.ए.एड होना जरूरी :-

आयोग ने शैक्षणिक योग्यता भी निर्धारित की है। इसके लिए अभ्यर्थी को मान्यता प्राप्त विवि से 50 प्रतिशत अंकों के
साथ स्नातक, आरक्षित श्रेणी के लिए पांच प्रतिशत की छूट दी जाएगी। साथ ही मौलाना मजहरूल हक अरबी एवं फारसी विवि, पटना- बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड की आलिम की डिग्री एवं कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विवि
की शास्त्री की डिग्री को स्नातक के समतुल्य माना जाएगा।
साथ ही अभ्यर्थी को मान्यता प्राप्त संस्थान से डीएलएड, बीटी, बीएड, बीएएड, बीएससी एड, बीएलएड परीक्षा
पास होना जरूरी है।

◆मार्च के पहले सप्ताह में ही जारी हुए 6421 पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन :-

बीपीएससी की ओर से 04 मार्च को ही 6421 पदों पर उच्च माध्यमिक विद्यालयों में हेडमास्टर की नियुक्ति के लिए अधिसूचना जारी की गई है। इसके लिए 28 मार्च तक आनलाइन आवेदन लिया जा रहा है। इसके लिए भी 35,000/- (पैंत्तिस हजार रुपये) मासिक वेतन निर्धारित है।

◆आठ वर्ष का अनुभव जरूरी :-

पंचायती राज संस्था, नगर निकाय, पंचायत प्रारंभिक शिक्षक, नगर प्रारंभिक शिक्ष के मूल कोटि के पद पर
न्यूनतम आठ वर्षों की लगातार सेवा जरूरी है। आवेदन
के लिए एक अगस्त 2021 तक उम्र 60 से अधिक नहीं
होनी चाहिए।

◆ साक्षात्कार नहीं, 150 प्रश्नों की होगी परीक्षा ।

आयोग ने स्पष्ट किया है कि यह केवल लिखित परीक्षा के आधार पर नियुक्ति होगी। इसमें साक्षात्कार का आयोजन नहीं होगा। इसके लिए होने वाली लिखित परीक्षा में 150 प्रश्न वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय होंगे। इसमें 75 अंक सामान्य अध्ययन तथा डीएलएड विषय का 75 अंक होगा। प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा। हर गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे। परीक्षा अवधि दो घंटे की होगी। लिखित परीक्षा में शामिल होने वाले सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 40 प्रतिशत, बीसी के लिए 36.5 प्रतिशत, ईबीसी के लिए 34 प्रतिशत एवं एससी-एसटी, महिला तथा दिव्यांग के लिए 32 प्रतिशत न्यूनतम अंक होना जरूरी है।