बिहार में जातीय जांगना को ले कर पक्ष तथा विपक्ष दोनों एक जुट हो गए हैं । मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिख कर उनसे मिलने का समय माँगा था जिसके बाद आज नरेंद्र मोदी नितीश कुमार से मिलेंगे । नितीश कुमार के साथ नेता पतिपक्ष तेजस्वी यादव और दस पार्टियों इ नेताओं की कमीटी आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बिहार में जातीय जनगणना को ले कर बात चित करेंगे ।
नितीश कुमार के 11 सदस्यीय सभा प्रधानमन्त्री से मिलने के लिए दिल्ली पहुँच चुकी है , यह मीटिंग अब से कुछ देर में ही शुरू होगी गौरतलब है की बिहार में जातीय आधार पर जनगणना कराने की मांग दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है । हालाँकि प्रधानमंत्री नरबदृ मोदी जातीय जांगना के पक्ष में नहीं दिख रहें हैं परन्तु अब देखना होगा की नितीश की यह सेना और खुद नितीश प्रधानमंत्री को जातीय जनगणना के लिए राजी कर पाते है या नहीं ।।