इत्र कारोबारी पियूष जैन के घर इन्कम टैक्स की रेड,नोटों के इतने बण्डल की ६ बड़े बक्से भी पड गए कम

0
234

कुबेर के खजाना , आप ने अक्सर ये शब्द सुने होंगे धन के देवता कुबेर के खजाने शब्द का प्रयोग अक्सर लोग बड़ी मात्रा में धन को बताने के लिए करते हैं । आइये हम ऐसे ही एक कुबेर के खजाने के बारे में आपको बताते हैं दरअसल कानपुर के एक इत्र कारोबारी के घर इनकम टैक्स के छापेमारी में इतने नोटों के बण्डल मिले हैं की उन्हें गिनने के लिए इनकम टैक्स कर्मचारियों को नोट गिनने वाली मशीन मंगवानी पड़ी इसके वावजूद यह छापेमारी 24 घंटे से अधिक चली । कानपुर के इत्र ब्यापारी पियूष जैन के घर की अलमारियां केवल नोटों के बण्डल से भड़ी पड़ी है ।पीयूष जैन के घर के बाहर अभी तक नोटों से भरे 6 बक्से रखे हैं. इन बक्सों को आयकर विभाग की टीम ले जाने की तैयारी में है।

दरअसल नोट इतने ज्यादा हो गएँ की इनकम टैक्स के कर्मचारियों को 6 स्टील के बक्से मंगवाने पड़े ताकि नोटों को उसमे भर के ले जाय जा सके .आपको बता दे की पहले ये छापा अहमदाबाद की डीजीजीआई यानी जीएसटी इंटेलिजेंस महानिदेशालय की टीम ने डाला था, लेकिन जब पीयूष जैन के यहां नोटों से भड़े बक्से मिलने लगे तो टीम ने इनकम टैक्स को भी शामिल कर लिया । आपको बता दें की पियूष कनौज में इत्र का कारोबार करते हैं इनका कारोबार मुंबई में भी चलता है ,इसके अलावे इनकम टैक्स को इनकी लगभग चालीस से ज्यादा ऐसी कम्पनियां मिली है, जिनके माध्यम से पीयूष जैन अपना इत्र कारोबार चला रहे थे. बिसनेस उद्देश्य के ही कारन पियूष कनौज के बजाय कानपूर में रहते हैं । इनकम टैक्स की टीम पियूष से पूछताछ कर रही है साथ ही उनके सभी चालिश कंपनियों की जांच कर रहें हैं ।