क्या सच में राजद नेता तेजस्वी यादव बंधने जा रहें हैं शादी के बंधन में ? कौन है वो लड़की जानिये सच

0
179

एक तरफ बॉलीवुड में विक्की कौशल और कटरीना की शादी को लेकर चर्चे है तो वही बिहार में लालू के छोटे बेटे और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की भी शादी की खबर ने लोगों में खलबली मचा दी है । बिहार के लोग जल्द से जल्द तेजस्वी को शादीके बंधन में बंधे हुए देखना चाहते हैं ।

खबर है की कल दिल्ली के मेहरौली में तेजस्वी यादव की सगाई होगी उसके एक हप्ते बाद दोनों की शादी । अब आपके मन में यह जिज्ञासा जरूर उठ रही होगी की आखिर वह कौन लड़की है जिसके साथ तेजश्वी सात फेरे लेने वाले हैं ल तो आइये आपकी इस जिज्ञासा को हम शांत करते हैं । तो दरसल तेजस्वी कीहोने वाली बीवी उनकी एक पुरानी दोस्त हैं । बताया जा रहा है की तेजस्वी कई वर्षों से उन्हें जानते है और अब वह उनकी अर्धांगिनी बनाने जा रही हैं । हालाँकि उस लड़की का नाम क्या है ,क्या करती है इसका पता अभी तक नहीं चल पाया है । सूत्रों के मुताबिक़ यह शादी बेहद सिंपल होगा . दरअसल तेजस्वी के पिता लालू यादव की स्वास्थय ठीक नहीं है तो ऐसे में वह अपने बेटे के सर पर सेहरा देखना चाहते हैं । हालाँकि अभी तक लालू यादव के परिवार से इस बात पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है .बहरहाल तेजस्वी की शादी की खबर हम आप तक पहुंचते रहेंगे और जल्द ही तेजस्वी के दुल्हन के बारे में भी आपको जानकारी देंगे ।