महात्मा गांधी को अपशब्द कहने के बाद से ही मीडिया में छाये हुए महाराज काली चरण को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया है। कालीचरण को मध्यप्रदेश के खजुराहो से गिरफ्तार कर लिया गया है। अपने बयान के बाद से ही वह पुलिस से भागता फिर रहा था जिसके बाद पुलिस ने उसे आज खजुराहो से गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल कालीचरण ने हरिद्वार की धर्म संसद में बापू पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी इसके साथ ही बापू के हत्यारे गॉड से को सलाम किया था और कहा की अच्छा हुआ गॉड से ने महात्मा गांधी को मार दिया। कालीचरण के इस बयान के बाद देश के कई इलाको में उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया गया था। पुलिस ने उन्ही एफआईआर के तर्ज पर आज सुबह कालीचरण को खजुराहो से गिरफ्तार कर रायपुर ला रही है।
लोगों का कहना है की एक साधू इस तरह की विवादित वयान नहीं दे सकता है ,और न ही किसी के प्रति कोई द्वेष भावना रख सकता है। कालीचरण ने अपने बयान के बाद एक और वीडियो जारी किया था जिसमे उसे अपने बयान पर कोई अफ़सोस नहीं है वह अभी भी गॉड से को सलाम ठोकता दिखाई दे रहा है। कालीचरण ने अपने वीडियो में कहा है की महात्मा ,गांधी नहीं है महतमा नाथू राम गॉड से है। बहरहाल कालीचरण अब पुलिस के गिरफ्त में है और शाम तक रायपुर लाया जा रहा है। पॉलिश अब उसपे आगे की करवाई करेगी।