Bihar Police अब आसमान से रखेगी शराब तस्करों पर नजर ,हेलीकॉप्टर के जरिये होगा मार्च।

0
380

बिहार में शराबबंदी को लेकर नितीश कुमार नए नए पैतरे आजमा रहें हैं। शराबबंदी कानून लागू होने के बाद भी शराब तस्कर शराब बेचने से बाज नहीं आ रहें हैं। आये दिन बिहार के किसी न किसी जिले में शराब से सम्बंधित मामले सामने आ रहे हैं। जिसके बाद नितीश सर्कार अब और भी शाक्त होने जा रही है। बिहार में शराबबंदी पूर्णतः लागु हो इसके लिए नितीश सरकार नेअब हेलीकॉप्टर से नजर रखने का बंदोबस्त कर दिया है। जी हाँ अब यदि गंगा के किनारे हेलीकप्टर उड़ते दिखाई दे तो आप घबराएं नहीं ये हेलीकॉप्टर बिहार सरकार के हो सकते हैं। चुकी शराब का उत्पादन नदी किनारे अत्यधिक होता है इस लिए नितीश सरकार ने बक्सर से लेकर कटिहार तक गंगा किनारे हेलीकॉप्टर से नजर रखने का आदेश दिया है। और यदि कोई शराब की भट्टी दिखे तो उसे तुरंत ध्वस्त करने का आदेश दिया है।

इस हेलीकॉप्टर में दो चालक के अलावा 4 लोगों के बैठने की जगह होगी जिसमे एक इंजीनियर ,और एक विभागीय अफसर और दो बिहार पुलिस होंगे। गौरतलब है की पिछले कुछ महीनो में जिस तरह से जहरीली शराब पिने से हुई मौतों की संख्या सामने आई है। उसने बिहार सरकार के कानून पर सवाल खड़ा कर के रख दिया है। वो चाहे गोपालगंज हो, बेतिया हो या कुछ अन्य जिलें हो। पिछले कुछ महीनो में इन जिलों से शराब से सम्बंधित कई मामले सामने आएं हैं। नितीश सरकार यह कोशिश कर रही है की बिहार में शराबबंदी पूर्णतः लागू हो। और शारब का एक बूँद भी दिखाई न दे। बहरहाल मुख्यमंत्री नितीश कमार की यह पहल कितना सफल होती है यह देखना होगा।