एक बार फिर बीजेपी ने चौंकाया। जानिए कौन बना गुजरात का नया मुख्य्मंत्री

0
212

गुजरात के मुख्यमंत्री कौन होंगे आखिरकार इसका फैसला हो ही गया । बीजेपी ने एक बार फिर यह शाबित कर दिया की उसके फैसले अक्सर लोगून के होश उड़ाने वाले होते हैं । आज हुए बीजेपी विधायकों के बैठक में बीजेपी ने गुजरात के अगले मुख्यम्नत्री के रूप में भूपेंद्र पटेल को चुना गया है । भूपेंद्र गुजरात के घहटलोडिया से विधायक हैं और अब वह मुख्यम्नत्री की कुर्शी संभालेंगे । गुजरात बीजेपी के प्रमुख ने बधाई देते हुए कहा की भूपेंद्र पटेल गुजरात की जनता के लिए जमीनी स्तर से काम करेंगे और उनकी प्रशाशनिक काबिलियत गुजरात सरकार के लिए काफी फायदेमंद भी रहेगा ।

गौर करने वाली बात यह है की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदी बेन पटेल भी इसी सीट पर कई दफा जित दर्ज किया था और मुख्यमंत्री बनी थी । इससे पहले भूपेंद्र पटेल अहमदाबाद अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी (AUDA) के चेयरमैन रहे हैं. पटेल ने अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (AMC) की स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन के तौर पर भी काम किया है.