आर्यन खान ड्रग्स में एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़ पर रिश्वत लेने का आरोप लगा है । जिसके बाद मुंबई पुलिस ने शिकायतों की जांच के लिए चार अधिकारियों की नियुक्ति की है. इस मामले में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त दिलीप सावंत लीड करेंगे । दरअसल समीर वानखेड़े के खिलाफ प्रभाकर सेल, सुधा द्विवेदी, कनिष्क जैन और नितिन देशमुख की ओर से रिश्वतखोरी की चार अलग अलग शिकायतें दर्ज कराई गई हैं। इसके अलावे महारष्ट्र के मंत्री नवाब मालिक ने भी समीर वानखेड़े पर 26 आरोप लगाए. जिसमे कहा गया कि मादक पदार्थ रोधी एजेंसी के भीतर ‘वसूली का गिरोह’ चलाया जा रहा है. । नवाब मालिक ने समीर के शादी से भी जुड़ा आरोप लगया है उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस के जरिये यह बयान जारी किया है की NCB की नौकरी पाने के लिए वानखेड़े ने फर्जी जाति प्रमाण पत्र लगवाया था. इसमें नवाब ने कहा था कि समीर ने एक दलित का हक छीनकर NCB में नौकरी पाई है ।
उन्होंने एक दलित का हक़ छिना है । नवाब मालिक ने इस आरोप क सत्य बताते हुए कल कथित निकाहनाम जारी किया है । उन्होंने ट्वीटरपर ट्वीट कर के लिखा की नवाब मलिक ने लिखा, ‘साल 2006 में 7 दिसंबर, गुरुवार को रात 8 बजे समीर दाऊद वानखेड़े और शबाना कुरैशी के बीच निकाह हुआ था. यह निकाह मुंबई के अंधेरी के लोखंडवाला कॉम्पलेक्स में हुआ था. उन्होंने ट्वीटर पर वानखेड़े और उनकी पत्नी की फोटो भी डाली है । जिसके बाद से ही यह मामला पेचीद बनते जा रहा है । नवाब मालिक का कहना है की वह किसी भी जाती विशेष का विरोध नहीं करते परन्तु NCB में नौकरी पाने के लिए वानखेड़े ने धोखाधड़ी किया है । आपकी जानकारी के लिए आपको एक बार फिर बता दे की आर्यन खान ड्रग्स मामले में NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर 25 करोड़ की घुस मांगने का आरोप है जिसकी जांच के लिए मुंबई पुलिस ने कल 4 लोगों की टीम बनाई है जिसकी अध्यक्षता अतिरिक्त पुलिस आयुक्त दिलीप सावंत करेंगे । हम आपको इस खबर से जुडी हर खबर देते रहेंगे फिलहाल अभी के लिए इतना ही देखते रहें टीडी न्यूज़ ।