भाई को डूबने से बचाने गई बहन की भी गई जान, एक ही दिन मे बुझ गए घर के दो चिराग.

0
381

दरसल सारण जिलान्तर्गत दरियापुर प्रखंड के परसा नगरपंचायत के बिसाही वार्ड न .21 मे दो बच्चों के डूबने के कारण मौत हो गई है. ये दोनो बच्चे एक ही घर के हैं और भाई बहन है. और दोनो की उम्र क्रमश 7 वर्ष और 10 वर्ष बताई जा रही है. लड़के का नाम विनोद है जबकि उसकी बड़ी बहन का नाम दुजा कुमारी है. ये बिसाहि गाँव के ही सुनील राय के पुत्र एवम पुत्री हैं.परिजनो के अनुसार यह घटना 7:30 के आस पास हुई है.

उन्होंने बताया की घर और आस पास के पाँच बच्चे सुबह तालाब मे नहाने के लिए गए थे. तभी ये घटना हुई. दरसल ग्रामीनो का कहना है की उस तालाब की jcb से खुदाई कुछ ही दिन पहले की गई थी जिसके वजह से इसकी गहराई बढ़ गई थी.

गाँव वालों का कहना है की विनोद नहाते नहाते डूबने लगा है, तभी भाई को डूबते देख बहन ने बचाने का प्रयास किया और दोनो डूब गए. बाद मे गाँव वालों ने उन्हे पानी से निकाल कर डॉक्टर् के पास ले गए जहाँ डॉक्टर्स ने उन्हे मृत घोषित कर दिया.