टोक्यो ओलम्पिक में भारत के उम्मीदों को एक और झटका लग गया है । भारत के मुक्केबाज खिलाड़ी सतीश कुमार को क्वाटरफिनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है । हार के साथ ओलम्पिक में उनका सफर ख़त्म हो गया है । ९१ किलोग्राम भार में सतीश कुमार को उज्बेकिस्तान के खिलाड़ी बखुदिर जालोलोव से हार का सामना करना पड़ा ।
सतीश कुमार के अलावे भारत के स्टार मुक्केबाज अमित पंघाल भी अपने प्री क्वार्टरफाइनल में हार कर टुर्नामेन्ट से बहार हो गए हैं ।भारत के तरफ से ओलम्पिक खेलने गए मुक्केबाजों में अब तक केवल लवलीना बोरगोहेन ही सेमीफाइनल में जगह बना पाई हैं । लवलीना बोरगोहेन ने अपना एक पदक पक्का कर लिया है मगर उनकी निगाहें गोल्ड पर है ।