आईपीएल 14 के बचे मैचों का आयोजन 19 सितम्बर से दुबई में शुरू होने जा रही है । जिसके लिए खिलाड़ी अपना पसीना बहते नजर आ रहे हैं । चेन्नई सुपरकिंग के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कल एक वीडियो तस्वीर करते हुए अपनी तैयारिओं का आकलन बताया । इसके पहले सुरेश रैना ने भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया जिसमे वह मैदान में पसीना बहाते दिखाई दे रहें हैं ।
आईपीएल 14 के दूसरे चरण में बाकी बचे मैचों को खेला जाएगा जिसके लिए सभी टीम अपनी तैयारियों में जुटे हुए है । गौरतलब है की पिछली बार कोविद के बढ़ते खतरों के वजह से आईपीएल १४ को पोस्टपोन करना पड़ा था जिसे अब दुबार शुरू किया जा रहा है । हालाँकि इस बार कुछ खिलाड़ी कुछ करने से वापसी नहीं कर पा रहे है पर फिर भी उनके टीम के महीनो के तयारी के बाद उनका खेल देखना काफी रोमांचक होगा ।