बिहार के समस्तीपुर में पैसे की वजह से गई दो लोगों की जान | बेख़ौफ़ घूम रहें अपराधी

0
205

बिहार में आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है ।पिछले कुछ महीनो में जिस तरह से लूट और हत्या के मामले सामने आये हैं उससे यह पता चलता है की बिहार में अपराधी बेख़ौफ़ हो गए हैं । दरसल बिहार के समस्तीपुर में कल दोपहर बाइक सवार चार बदमाशों ने सुधा डेयरी के वितरक सुनील राय व उनके चालक मो. पप्पू की गोली मारकर हत्या कर दी और दुकान से लाखों रुपये लूटकर फरार हो गए। खबर है की दूकान में तक़रीबन ३० लाख रुपये जमा थे ,परिजनों का कहना है की बैंक बंद होने का कारण पिछले ४ दिनों के कारोबार का पैसा जमा नहीं हो पाया था ।

मौत के बाद गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दी और प्रशाशन से नाय की गुहार लगाई । पुलिस के अनुसार वह अपने काम में जुटी है पर सवाल यह है की बाईट कुछ्ह महीनो से इन आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए सरकार कोई ठोस कदम क्यों नहीं उठा रही ।