पश्चिम बंगाल उप चुनाव के नतीजे आज ,क्या ममता के सर से जाएगा मुख्यमंत्री का ताज ?

0
244

पश्चिम बंगाल में चल रहे उप चुनाव के नतीजे आज आएंगे ,वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है ताजा मिल रहे रुझानों के मुताबिक टीएमसी को बढ़त मिल रही है ,भवानी पुर सीट पर दूसरे रौंद की गिनती में टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी बीजेपी नेता प्रियंका टिबरेवाल से आगे चल रही हैं । इसके अलावे बाकी दो सीटों जंगीपुर और शमशेरगंज में भी टीएमसी पार्टी की बदधत दिखाईदे रही है टीएमसी के नेताओं का कहना है की ममता बनर्जी एक बड़े अंतराल से जित रही हैं ।

वही प्रियंका टिबरेवाल ने मंमता बनर्जी पर गलत तरह से वोट इक्कठा करने का आरोप लगया है । उन्होंने कहा की उन्होंने ममता के फेक वोटर्स को पकड़ा है और उन्होंने ईमानदारी से लड़ाई की है । तजा मिल रहीखबरों के मुताबिक टीएमसी अभी 2500 से भी ज्यादा वोटों से आगे चल रही हैं । अब देखना यह होगा की प्रियंका टिबरेवाल और ममता को मिले वोटों में कितना का अंतर होता है और साथ ही प्रियंका किस हद तक टीएमसी को चुनौती दे सकती हैं । बहरहाल हम आपको साड़ी जानकारी देते रहेंगे देखते रहिये टीडी न्यूज़