परसा थाना क्षेत्र के बहलोलपुर दियारा गांव में धारदार हथियार से गोद-गोद कर युवक की हत्या कर दी गयी है। घर से कुछ कदम की दूरी पर युवक की हत्या की गयी है। हत्या के बाद इलाके सनसनी फैल गयी है। मृतक की पहचान बहलोलपुर दियारा गांव निवासी कृष्णा राय के मनोहर राय के रूप मे की गयी है।घटना के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना परसा थाने की पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। परसा थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक की हत्या धारदार हथियार से कई जगहों पर गोद-गोदकर हत्या की गयी है। फिलहाल हत्या कारणों तथा हत्यारों का पता नहीं चल सका है।
पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है। खबर लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सका था। हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी है।वही मृतक पत्नी प्रियंका देवी,भाई मुन्ना कुमार, पवन कुमार,मुन्नमुन कुमार पांच पुत्र वर्षीय अमन कुमार,तीन वर्षीय जफर कुमार का रो-रो कर बुरा हाल है मृतक चार भाईयो में सबसे बड़ा था.