केजरिवाल के 45 करोड़ के घर रेनवैशन पर बोले संबित पात्रा कहा , केजरिवाल ने सादे जीवन का केवल ढोंग किया है।

0
155

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरिवाल ने अपने घर के मरम्मत मे 45 करोड़ खर्च किए ओर अब यह बीजेपी के लिए एक मुद्दा बन चुका है । बीजेपी ने केजरिवाल पर खर्चीला ओर डॉगलेपन होने का आरोप लगाया है । बीजेपी ने मुख्यमंत्री पर सरकारी संपती को खर्च करने का आरोप लगा रही है ।

बीजेपी प्रवक्ता संबीत पात्रा ने मुख्यमंत्री केजरिवाल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह महारजा हैं। और उन्होंने अपने ही लोगों को ही धोखा दिया है । वह अपनी ईमानदारी और सादा जीवन को लेकर लोगों से केवल झूट बोलते हुए आ रहें हैं । उन्होंने कहा कि श्री केजरीवाल के आवास में वियतनाम के महंगे मार्बल, प्री-फैब्रिकेटेड लकड़ी की दीवारें और परदे लगाए गए थे, जिनमें से प्रत्येक की कीमत लाखों रुपये थी। उन्होंने कहा कि अकेले एक पर्दे की कीमत 7.94 लाख रुपये से अधिक है। इससे संबंधित ट्वीट भी कि गई ।

An amount worth Rs. 45 crore has been spent for the renovation of Maharaj’s (Kejriwal’s) palace.

The palace has been beautified with the curtains worth Rs 8 lakh each.

Ironically, the people who came hanging in autos for taking oath, who used to deny taking car, taking house… pic.twitter.com/UyR208Xtkt— BJP (@BJP4India) April 26, 2023

हालांकि आप के तरफ से भी इन बातों का खंडन किया गया है । केजरिवाल ने प्रधानमंत्री मोदी को घेरे मे लेते हुए कहा की मित्र डॉनल्ड ट्रम्प ने 3 घंटे की जानकारी के लिए 80 करोड़ खर्च किए। गुजरात और मध्य प्रदेश के लिए अपने 200 करोड़ के हवाई जहाज़ लेते हैं। मजाल है कोई चैनल इस पर डिबेट कर ले। बहरहाल यह मुद्दा डिबेट का एक अहम हिस्सा बन चुका है ।