शराबबंदी के जंग में अब खुद उतरेंगे मुख्यमंत्री नितीश कुमार,कई जिलों का करेंगे दौरा

0
225

बिहार में शराब बंदी को लेकर बिहार सरकार पहले ही सजग है और अब खुद मुख्यमंत्री ने बिहार में शराब बंदी की जिम्मेदारी अपने सर ले ली है। मुख्यम्नत्री नितीश कुमार ने कहा है की वह खुद हर जिले में जा के शराबबंदी का निरिक्षण करेंगे। मुख्यमंत्री ने इसके लिए कोई डेट फिक्स नहीं किया मगर 21 दिसमबर को होने वाले राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में इससे जुडी फैसलों पर विचार किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग को इसकी तैयारी के निर्देश दिए गए हैं। गौरतलब है की लाख कोशिशों के बावजूद भी बिहार में पूर्ण शराबबंदी का पालन नहीं हो रहा है। ऐसे में पुलिस आये दिन छापे मार रही है। बिहार में शराबबंदी को लेकर कई सारे जागरूकता कार्यक्रम भी चलाने के निर्देश दिया गया था जिसकी समीक्षा अब खुद मुख्यम्नत्री नितीश कुमार करेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शराबबंदी की समीक्षा के लिए जिलों के दौरे की शुरुआत प्रमंडलीय मुख्यालय वाले जिलों से करेंगे। इसके बाद बाकी जिलों में इसे आयोजित किया जाएगा।