लालू यादव आज पटना सीबीआई कोर्ट में होंगे पेश, पशुपालन घोटाले के एक और मामले में बढ़ी मुश्किल!

0
508

Lalu Yadav News राजद अध्‍यक्ष लालू यादव की मुश्किल बढ़ती ही जा रही है। आज वीडियो कान्फ्रेंसिंग से लालू प्रसाद यादव की पटना की सीबीआई कोर्ट में होगी पेशी। पशुपालन घोटाला से जुड़ा है मामला बांका उप कोषागार से 46 लाख की हुई थी अवैध निकासी

46 लाख रुपए की अवैध निकासी का है मामला

विदित हो कि यह मामला भागलपुर के बांका जिला के उप कोषागार से फर्जी विपत्र के सहारे 46 लाख रुपये की अवैध निकासी से संबंधित है। इस मामले में सीबीआइ की अदालत में 26 लोगों के खिलाफ सुनवाई चल रही है। सीबीआइ ने इस मामले में 44 आरोपितों के खिलाफ अदालत में चार्जशीट दाखिल की थी।

इसके बाद लालू यादव को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच डेंटल कॉलेज लाया गया. डॉक्टरों ने बताया कि फिलहाल उनका इलाज शुरू हो गया है. डॉक्टरों के मुताबिक जांच और इलाज के लिए लालू प्रसाद को 2 से 4 बार डेंटल कॉलेज आना पड़ेगा. हालांकि लालू यादव की हालत अभी फिलहाल स्थिर है.

चारा घोटाला के पांचवें मामले में लालू यादव को 21 फरवरी को सीबीआई की विशेष अदालत ने 5 साल की जेल और 60 लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है. इस पर लालू यादव ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा था, ‘साथ है जिसके जनता, उसके हौसले क्या तोड़ेगी सलाखें!’