बिहार के इस अधिकारी की दौलत देख चकराया निगरानी विभाग; पटना, रांची सहित पांच शहरों में बेशुमार दौलत

0
162

निगरानी ब्यूरो ने सरकारी सेवा में रहते हुए अवैध तरीके से काली कमाई करने के आरोप में पूर्णिया के अवर निबंधक उमलेश प्रसाद सिंह के अलग-अलग ठिकानों पर बुधवार को छापा मारा। तीन अलग-अलग जगह हुई छापेमारी में प्रसाद के ठिकानों से अब तक 18 लाख रुपये का सोना-चांदी, 17 लाख से अधिक नकद समेत बड़ी मात्रा में संपत्ति बरामद की गई है।

पूर्णिया अवर निबंधक उमलेश प्रसाद की काली कमाई पर निगरानी ब्यूरो की निगाह लंबे समय से थी। पुख्ता सबूत मिलने के बाद निगरानी ब्यूरो ने इनके खिलाफ 1,13,30,835 की अवैध संपत्ति अर्जित करने का मामला दर्ज किया।