बिहार में बढ़ रही हैं आपराधिक गतिविधियां।मुजफ्फरपुर में घर में घुस कर जर्दा कारोबारी को मारी गोली

0
185

बिहार में एक दफा फिर क्राइम रेट बढ़ता जा रहा है। अपराधी बिना किसी प्रशाशनिक दर के अपने अपराध को अंजाम दे रहें हैं। पिछले कुछ दिनों में जिस तरह से बिहार में मर्डर्स की घटनाये सामने आई है उसे देख के काम से काम यह तो कहा ही जा सकता है की बिहार की पुलिस इन घटनाओ को रोकने में नाकामयाब हो रही है। बिहार के मुज्जफरपुर में ऐसी ही एक घटना सामने आई है जहाँ कल रात अपराधियों ने घर में घुस कर एक कारोबारी को शूट कर दिया जिसके बाद कारोबारी को अस्पताल लाया गया जहाँ डॉक्टर्स के इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है।

घटना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल सुरु कर दिया है। घटना के बाद मौजूद SSP जयकांत और DSP राम निलेश पासवान ने घटना स्थल पर पहुँच कर जांच पड़ताल की। मृतक का नाम गोविन्द कुमार था और वह एक जर्दा कारोबारी था। पुलिस ने अपने बयान में बताया की वह परिजनों के दर्ज बयान के आधार पर आगे की करवाई करेगी और अपराधियों को पकड़ेगी। हालाँकि पुलिस ने दर्ज बयां के बारे में खुल के बात नहीं की लेकिन यह मामला आपसी द्वेष का बतया जा रहा है। जबकि पुलिस का कहना है की बिना जांच के वह किसी भी नतीजे पर नहीं पहुंचेगी। इधर परिजनों ने कहा है की उन्हें इन्साफ चाहिए। एसएसपी जयकांत ने उन्हें यह आश्वाशन दिलाया है की पुलिस जल्द ही इस घटना से जुड़े अपराधियों को सजा दिलवाएगी। गौरतलब है की जिस तरह से बिहार के जिलों में खास कर मुज्जफरपुर में आपराधिक घटनाएं बढ़ गई है वह काफी चिंताजनक है। पुलिस प्रशाशन को जल्द ही इसके खिलाफ कोई सख्त कदम उठाना होगा ताकि अपरधियों में दर की स्थिति उत्त्पन हो और अपराध रुके।