पसंद नहीं था पिता का प्रेम प्रसंग ,पिता सहित उसकी विवाहित गर्लफ्रेंड को भी उतरा मौत के घाट

0
232

कहते हैं इश्क़ बहुत खुबशुरत होता है यह लोगो को जीने की वजह देता है पर कभी कभी यही इश्क़ इंसान के मौत का कारण बन जाता है । ऐसा ही एक प्रेम दो लोगों के मौत का कारन बन गया । घटना कर्नाटक के मैसूर जिले का है जहां एक बेटे ने अपने पिता और उसकी शादी शुदा गर्लफ्रेंड को मौत के घात उतार दिया । दरसल मैसूर के केजी कोप्पल के रहने वाले 56 साल के शिवप्रकाश और मैसूर के श्रीनगर इलाके में रहने वाली 48 साल की लता के बिच काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था जो शिवप्रकश के बेटे सागर को पसंद नहीं था । बतया जा रहा है की दोनों की बिच इस बात को लेकर अक्सर बहस हुआ करती थी ।

सागर के कई बार मना करने के बाद भी उसके पिता शिवप्रकाश का प्रेम प्रसंग चलता रहा । पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार को वारदात के वक्त मृतक शिवप्रकाश अपनी शादीशुदा गर्लफ्रेंड के घर पर मौजूद था। जिसके बाद सागर वहां पहुंचा और अपने पिता शिव प्रकाश पर हमला कर दिया .बिच बचाव करने आई लता पर भी सागर ने हमला कर दिया इस सब में लता के बेटे नागाजुर्न पर भी सागर ने चाक़ू से वार कर दिया . जिसके बाद शिवप्रकाश और लता की मौत हो गई जबकि नागाजुर्न बुरी तरह से घायल हो गया । फिलहाल वो अस्पताल में भर्ती है । घटना के बाद सागर फरार है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है । पुलिस ने यह आश्वाशन दिया है की सागर के मिलते ही उसपे उचित कार्रवाई की जायेगी ।।