गांजा ट्राई करना चाहती हूँ ;व्हाट्सप्प चैट में अनन्या पांडे ने आर्यन खान से कही यह बात

0
225

क्रूज ड्रग्स मामले में शारुख खान के बेटे आर्यन खान को कोर्ट ने ३० अक्टूबर तक न्यायिक हिरशत में रखने का आदेश दिया है । इसी बिच NCB को आर्यन खान और एक्ट्रेस अनन्या पांडे के बिच का व्हाट्सप्प चैट हाथ लगा है जिसके बाद NCB ने कल अनन्य पांडे को कल पूछताछ के लिए समन भेजा था जहा पर अनन्या अपने पिता चाकी पांडे के साथ हाजिर हुई थी । NCB ने बताया की अनन्या व्हाट्सप्प चैट में आर्यन से गांजा लेने की बात कह रही है जिसके बाद आर्यन ने एक ड्रग पैडलर का नंबर भी दिया था ।

दरसल यह चाट 2018 से लेकर 2019 के बिच का है जिसमे अनन्या ने आर्यन से ड्रग्स लेने की बात कही है । अनन्या ने लिखा है की “मैंने एक बार गांजा लिया है और फिर से तरय करना चाहती हूँ साथ ही उन्होंने गांजा उपलब्ध कराने की बात चैट में लिखी है । एनसीबी ने अनन्या को ये चैट दिखाया और सवाल पूछा, जिस पर अनन्या ने जवाब दिया की मैं सिर्फ मजाक कर रही थी. NCB के अनुसार पूछ ताछ में अनन्या काफी घबराई हुई थी और उन्होंने कई सवालों को यह कह के टाल दिया की वह नहीं जानती या उन्हें याद नहीं है ।हालांकि एनसीबी को अनन्या ने चैट पर लगातार सवाल किए तो उनका जवाब था कि जो भी बातचीत आर्यन से हुई वो सिगरेट को लेकर थी. ड्रग्स को लेकर हमारे बीच बात नहीं हुई है और जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने ड्रग्स लिया है तो एक्ट्रेस ने साफ इंकार किया . NCB ने अनन्या के दोनों फ़ोन जब्त कर लिए हैं जबकि आर्यन की कस्टडि कोर्ट ने 30 अक्टूबर तक बढ़ा दिया है ।