पढ़ने लिखने के लिए मारा ,तो अपने ही परिवार को दे दिए जहर ;कर्नाटक

0
226

कर्नाटक के दावनागरे से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है । दरसल यहाँ एक 17 साल की लड़की ने अपने परिवार के खाने में बस इस लिए जहर मिला दिया की वे उसे पढ़ने के लिए डांटते और मारते थे । हालाँकि यह मामला जुलाई का है लेकिन शनिवार को फॉरेंसिक रिपोर्ट सामने आने पर खुलासा हुआ कि परिवार की मौत रात के खाने में मिल जहर से हुई जिसे 17 साल की युवा लड़की ने बनाया था। इस घटना में लड़की के माँ बाप के साथ साथ उसकी 80 साल की दादी और 16 साल की बहन की भी मृत्यु हो गई ।

जबकि उसके माता और पिता की उम्र क्रमश 45 और 40 साल ही थी । हालाँकि इन सब में लड़की का बड़ा भाई बच गया । पुलिस की पूछताछ में लड़की ने बताया की उसके घरवाले उसे हर रोज डांटते थे और पीटते थे।काम करने के लिए उसे खेतों में भेजते थे। पुलिस ने बताया कि 17 साल की लड़की राधिका अपने नाना-नानी के घर पली-बढ़ी थी। तीन साल पहले वह अपने मां-बाप के साथ शिफ्ट हो गई। हालाँकि उसके नानी का घर उसी गावं में है । लड़की का कहना है की उसे नानी घर में ज्यादा प्यार मिलता था जबकि यहाँ उससे काम करवाया जाता था । पुलिस ने घरवालों से जब पूछ ताछ की तो पता चला की उसका दाखिला आठवीं क्लास में करवाया गया था पर वो पढ़ती नहीं थी जिसके वजह से उसे डांटा जाता था ।