मैट्रिक की परीक्षा देने पहुंचे छात्र पर चाकू से हमला, सुपौल के छातापुर की वारदात

0
200

बिहार के सुपौल जिले के छातापुर से मैट्रिक परीक्षा देने आए छात्र को अपराधियों ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया। जिसका उपचार सदर अस्पताल में कराया गया। छात्र बुधवार की रात्रि करीब नौ बजे मेला रोड से लौट रहा था। बीएसएस कालेज के समीप गायत्री मंदिर के पास पांच सात की संख्या में युवकों ने छात्र को घेर लिया और मोबाइल और रुपये लूटने लगे।
जब इसका विरोध छात्र ने किया तो चाकू से वार कर दिया। घायल छात्र छातापुर थाना क्षेत्र के कटही वार्ड नंबर 11 निवासी उमेश साह का पुत्र राहुल कुमार है।

राहुल के साथ मेला देखने दिलखुश और सोनू कुमार भी गए हुए थे। सोनू कुमार ने बताया कि 5-7 की संख्या में घेर लिया और मोबाइल रुपये की मांग करने लगा। जब नहीं दिए तो राहुल को पकड़कर सड़क के किनारे ले गया और चाकू से वार कर दिया। सूचना मिलने पर पु‍ल‍िस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक किसी अपराधी की पहचान नहीं हो सकी है।