छपरा के कोपा में युवक की गला रेतकर हत्या, पारितोष कुमार से थानाध्यक्ष नें क्या कहा देखिये
दरअसल सारण जिले के कोपा थाना क्षेत्र में एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई. मृत युवक कोपा थाना क्षेत्र के भटवलिया गांव निवासी श्याम बाबू शर्मा का 20 वर्षीय पुत्र अमन कुमार शर्मा बताया गया है.
अमन के चचेरे भाई प्रवीण नें हमारे न्यूज़ रूम में फोन किया सुनिए प्रवीण नें क्या बताया


हालांकि घटना के गहरायी में जाने और कुछ सूत्रों की माने तो मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है घटना के संबंध में बताया जाता है कि उसका एक युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रह रहा था, जो कि उस लड़की के घर वालों को नागवार गुजर रहा था. जिसको लेकर गला रेत कर उसकी हत्या की गई है. उसका शव गांव स्थित हरदेव बांध नहर के समीप से बरामद किया गया है.
वहीं सूचना के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया. जिसके बाद मौके पर पहुंची कोपा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है. जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया की गयी है.
इस घटना के बाद पुलिस नें प्राथमिकी के आधार पर मामले की छानबीन में जुटी हुई है.जिनलोगों को अभियुक्त बनाया गया है उनपर उचित कार्यवाई के लिए हमने कोपा थानाध्यक्ष अजीत कुमार से बात की तो उन्होने क्या कहा सुनिए