किन्नौर हादसा है बेहद भयावह ,अब तक गई इतने लोगों की जान

0
256

यात्रियों की मौत हो हो गई थी हिमाचल के किन्नौर में हुए लैंडस्लाइड ने अब तक 13 लोगों की जान ले ली है । इस लैंडस्लैड के मलबे में अभी कई और लोगों के दबे होने की आशंका है । बीते दिन से ही कई एजेंसियां रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हैं. बस का मलबा भी मिल गया है, करीब 14 लोगों को बचाया गया है. लेकिन अभी भी कई लोगों की तलाश की जा रही है .दरअसल हिमांचल प्रदेश और कुछ पहाड़ी इलाकों में पिछले कुछ दिनों से जगह जगह लैंडस्लैड की घटना देखि जा रही है। अगर किन्नौर की बात करे तो एक महीने में यह दूसरी लैंडस्लाइड की घटना है इससे पहले किन्नौर में ही पर्यटकों के बस पर एक बड़े पत्थर गिरने के कारण मौत हो गई थी ।

इसके बाद कल का हादसा जिसमे अब तक 13 लोगों की जान चली गई है । बुधवार दोपहर को करीब 12 बजे जब ये हादसा हुआ तब किन्नौर जिले में निगुलसरी के पास सड़क से गुजर रहे कई वाहन इसकी चपेट में आ गए. पहाड़ से पत्थर गिरने के कारण मलबे में बस कार ,ट्रक आदि दब गएँ हैं । हादसा कितना भयावह है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है की जब आईटीबीपी के जवानो ने मलबा हटाना शुरू किया तो बस, सड़क से लगभग 500 मीटर भीतर के मलबे में मिला । तथा उसके साथ एक शव भी बरामद हुआ । आईटीबीपी के अनुसार बचाव काम करने में बहुत दिक्कत आ रही थी क्यूंकि पहाड़ से पत्थरों का गिरना जारी था । आईटीबीपी के अलावे वहां की स्थानीय प्रशाशन और एनडीआरएफ की टीम भी मलबे से लोगों को बचाने का काम कर रही थी । हिमांचल में भूस्खलन की घटना चिंता का विषय बनती जा रही है । घटना के बाद प्रधानमन्त्री मोदी ने हिमांचल प्रदेश के मुख्या मंत्री जयराम ठाकुर को हर संभव मदद देने की बात कही है । फिलहाल आज के हैडलाइन में ितं ही देखते रहें टीडी न्यूज़ ।