वक़्त के साथ साथ लोगो का कोरोना से दर एक बार फिर ख़तम होने लगा है पर कोरोना के केस अभी भी दिन प्रतिदिन बढ़ रहें है । बीते 24 घंटे में 36,401 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि इस दौरान 530 लोगों की मौत हो गई। हालाँकि 24 घंटे में , 39,157 लोग अस्पताल से स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। सक्रिय मरीजों की तादाद अभी तीन लाख 64 हजार है, जो 149 दिनों में सबसे कम है।
वही बात अगर हम टीकेकी करें तो बीते 24 घंटे में 56 लाख 36 हजार 336 लोगों को वैक्सीन दी गई है और अब तक भारत में कुल वैक्सीनेशन की संख्या 56 करोड़ 64 लाख 88 हजार 433 लोगों का टीकाकरण हो चुका है। आकड़ों के मुताबिक आईसीएमआर ने बताया की , अगस्त महीने में औसतन हर दिन 17 लाख कोरोना जांच किए गए हैं। देश में अभी तक 50 करोड़ से ज्यादा लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है। भारत ने पिछले 55 दिनों में 10 करोड़ जांच करने का रिकॉर्ड बनाया है।