कुछ दिन पहले सुर्ख़ियों में रही पटना की ग्रेडूएट चाय वाली यानी प्रियंका गुप्ता एक बार फिर मीडिया के सुर्ख़ियों में है। इस बार वह साउथ सुपरस्टार विजय देवाकोंडा के वजह से सुर्ख़ियों में हैं , दरअसल विजय देवकोंडा अपनी फिल्म लाइगर के प्रमोशन के लिए पटना विजिट पर थे इस दौरान उन्होंने प्रियंका से भी मुलाकात की और उनके टिया स्टॉल पर चाय भी पीया।


आपको बता दे की विजय अपनी अपकमिंग फिल्म में बॉलीवुड स्टार अनन्य पांडे के साथ नजर आने वाले हैं इस फिल्म में वह एक रिंग फाइटर के रूप में नजर आने वाले हैं। वह अपने इसी फिल्म के प्रमोशन के लिए भारत के कई राज्यों में भ्रमण कर रहे हैं। पटना में प्रमोशन के दौरान उन्होंने प्रियंका यानी ग्रेजुएट चाय वाली से भी मुलाक़ात की और उनके साथ सेल्फी भी ली। जिसके बाद प्रियंका की ख़ुशी सातवे आसमान पर थी। सोशल मीडिया पर विजय के साथ प्रियंका की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं।