चंडीगढ़ में बीते 24 घंटे में दो नए कोरोना मरीज मिले हैं। पिछले 24 घंटे में 1688 सैंपल टेस्ट किए गए हैं।

0
342

मंगलवार को शहर में ऐसा दिन रहा कि इस दिन एक भी कोरोना मरीज नहीं मिला था। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि अब शहर जल्द ही कोरोना मुक्त हो जाएगा।

बीते लगभग एक महीने से शहर में कोरोनो संक्रमण से कोई मौत नहीं हुई है। वहीं, इस समय जो एक्टिव केस हैं उनमें से ज्यादातर मरीज घरों में ही आइसोलेट हैं। शहर के अस्पतालों में गिने चुने मरीज ही भर्ती हैं।

चंडीगढ़ में बीते 24 घंटे में दो नए कोरोना मरीज मिले हैं। वहीं चार मरीज ठीक भी हुए। इससे सक्रिय केस कम होकर 21 रह गए हैं। पॉजिटिविटी रेट कम होकर 0.12 फीसद रह गया है। सात दिनों में औसत तीन मामले सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 1688 सैंपल टेस्ट किए गए हैं। अभी भी सैंपलिंग तेजी से हो रही है।

मंगलवार को शहर में ऐसा दिन रहा कि इस दिन एक भी कोरोना मरीज नहीं मिला था। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि अब शहर जल्द ही कोरोना मुक्त हो जाएगा। 16 मार्च से 12 से 14 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू हुआ है। ऐसे में चंडीगढ़ में अब तक 12 से 14 आयु वर्ग में 626 बच्चों को कोर्बिवैक्स वैक्सीन लग चुकी है।

वहीं, कोरोना टेस्टिंग के लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से लगातार मोबाइल वैन चलाई जा रही है। यह वैन शहर के अलग- अलग हिस्सों में जाकर लोगों के फ्री कोरोना टेस्ट करती है।