सारण के दरियापुर बेला में है अखंड जीवन हॉस्पीटल का यूनिट आयुष्मान हॉस्पीटल जिसमे हैं अत्याधुनिक सुविधाएं

0
360

हम जब भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की बात करते हैं, शहरों के बड़े बड़े अस्पताल की बिल्डिंग्स और उनके साथ ढेर सारे पैसों का खर्च तो हमारे जहन मे आता है| ऐसा इसलिए क्यों की देश के कई ऐसे सुदूर इलाकें हैं जहाँ अभी भी बेहतर स्वास्थ सुविधाएं नही पहुँच पाई है और कारण है इन इलाकों मे अच्छे अस्पताल का होना.

बिहार का सारण जिला इन्ही सुदूर इलाकों मे से एक है जहाँ के लोगों को एक बेहतर इलाज के लिए पटना तक का सफ़र तय करना पड़ता है. कोरोना काल ने लोगों को अच्छे अस्पताल की कमी का अहसास कराया है. इसी अहसास के साथ सारण जिला अंतर्गत दरियापुर प्रखंड के बेला ग्राम पंचायत के अंतर्गत आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित आयुषमान् अस्पताल का निर्माण कराया गया है. यह अस्पताल सारण मे ही स्थित अखंड जीवन हॉस्पिटल pvt. Ltd. का दूसरा यूनिट है. अस्पताल का निर्माण का उदेश्य गरीब परिवार के लोगों को कम खर्च और शून्य खर्च मे एक बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराना है. यह अस्पताल कई सारे जरूरी सुविधाओं से सुसज्जित है जैसे ICU, NICU, multispecialist O. P. D, पैथोलॉजी, ऑपरेशन थेटर, और जेनेरल वार्ड हैं. इनके अलावे अभी कई काम निर्मणाधीन है. अस्पताल के director mr. ….. ने कहा की यह अस्पताल जल्द ही भारत सरकार के मापदंड पर खड़ा हो जायेगा. यह अस्पताल प्रधानमंत्री की आयुषमान् से भी जुड़ेगा और वैसे परिवार जिनके राशन कार्ड है उन्हे 5 लाख तक का मुफ्त इलाज होगा. इसके alaawe unhone कहा की जल्द ही अस्पताल मे लेटेस्ट फिजियोथेरपी मशीन आने वाली है इसके अलावे इस अस्पताल मे मुज़फरपुर के गोल्ड मेडिलिस्ट ओर्थो सर्जन अपनी सेवा देने आयेंगे. अस्पताल के dirctor Mr…… ने बताया की कोरोना काल के जिस तरह की परिस्थिति सामने आ गई थी वह भयावह थी उस समय यह अस्पताल 10 बेड वाला एक छोटा सा अस्पताल था जिसके बाद उन्होंने इस अस्पताल को 50 बेड और आधुनिक सुविधाओं से लैस बनाने के लिए तत्पर थे और उन्होंने यह सपना सच भी किया. बहरहाल अभी कुछ काम under constuction है जो जल्द ही आपलोगों को सुविधा मुहैया करायेगा.