बगहा में जंगली भैंसे का आतंक, 3 लोगों को पटक-पटक कर मारा, बाइक भी तोड़ी

0
145

Buffalo Terror: पश्चिम चंपारण के बगहा में कुछ जंगली भैंसे वाल्‍मीकि टाइगर रिजर्व से निकलकर रिहायशी क्षेत्रों में आ गए हैं। जंगली भैंसों के हमले में 3 लोग घायल हो चुके हैं। इससे ग्रामीण इलाकों में दहशत है। वन विभाग ने भी इसको लेकर अलर्ट जारी किया है।

बगहा (पश्चिम चंपारण). बिहार के पश्चिम चंपारण के बगहा में लोग इन दिनों वाल्‍मीकि टाइगर रिजर्व से निकलने वाले जंगली जानवरों से काफी परेशान हैं। कुछ दिनों पहले बाघिन अपने शावकों के साथ खेतों में आ गई थी। डर से लोग फसल काटने तक नहीं जा रहे थे। अब जंगली भैंसों ने आतंक मचा रखा है। कुछ जंगली भैंसे टाइगर रिजर्व से बाहर निकल कर रिहायशी क्षेत्रों में घुस आए हैं और जहां-तहां हमल कर रहे हैं। इससे वाल्‍मीकि टाइगर रिजर्व से लगते ग्रामीण इलाकों में दहशत का आलम है। जंगल भैंसों के हमले में 3 लोग घायल हो गए हैं। इसके अलावा इन भैंसों ने एक बाइक भी तोड़ डाली। वन विभाग ने जंगली भैंसों के आतंक को देखते हुए अलर्ट जारी किया है।

3 लोगों को किया घायल
शुक्रवार की सुबह खेत जाने के क्रम में गोबरहिया गांव के मुन्ना मुसहर, जितेंद्र महतो और भोला कुशवाहा पर जंगली भैंसे ने हमला कर दिया। उन्‍हें पटक-पटक कर बुरी तरह से घायल कर दिया। घायलों का अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज चल रहा है। भैंसों ने तीनों पर नदी किनारे हमला किया था। ऐसे में तीनों युवकों ने नदी में कूदकर अपनी जान बचाई थी। वनपाल रवि कुमार ने बताया कि आसपास के गांव के लोगों को भी खेतों में न जाने की चेतावनी दी जा रही है। जंगली भैंसों को वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में वापस भेजने की कोशिश की जा रही है।