भारत की शान कहे जाने वाले एकलौते वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन दिलीप सिंह राणा उर्फ़ खली का आज जन्म दिन है । द ग्रेट खली के नाम से दुनिया में मशहूर इस रेसलर ने दुनिया के महान रेसलर जैसे जॉन सेना ,अंडरटेकर ,बिकसो आदि को भी धूल चटा दिया है।बेहद गरीबी के दलदल से निकल कर हिमांचल प्रदेश का यह नौजवान ना सिर्फ अपने देश में नाम कमाया बल्कि पुरे विश्व इनके नाम से परिचित है ।
खली पहले पत्थर तोड़ने का काम करते थे फिर उनकी कद काठी को देखते हुए उन्हें पंजाब पुलिस में भर्ती कर लिया गया था जिसके बाद उन्होंने रेसलिंग शुरू कर दी थी और वर्ष 2000 में अमेरिका में पहली रेसलिंग की और फिर 2006 में उन्होंने wwe ज्वाइन कर लिया । इसके अलावे वह कई हॉलीवुड और बॉलीबुड फिल्मो में भी देखे जा चुके हैं । उन्होंने छोटे परदे पर भी काम किया था । बिग बॉस के सीजन 4 में वह उप विजेता भी थे ।खली आज के युवाओं के लिए प्रेरणा के उदाहरण है