कैंसर के विश्व प्रसिद्ध डॉक्टर योगेश कुमार निश्चल आ रहें हैं 22 मई को श्री साई मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल छपरा में,आप ले सकते हैं मुफ्त परामर्श
वैश्विक स्तर पर कैंसर मृत्यु का दूसरा प्रमुख कारण बनता जा रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, वर्तमान में दुनिया भर में प्रत्येक वर्ष 10 मिलियन कैंसर के नए मामले सामने आते हैं। डब्ल्यूएचओ के नए अनुमानों के अनुसार, भारत में प्रत्येक 10 भारतीयों में से एक को अपने पूरे जीवनकाल में कैंसर विकसित होने की पूरी संभावना है और 15 में से एक व्यक्ति की मौत कैंसर के कारण हो सकती है। डब्ल्यूएचओ के रिपोर्ट के अनुसार भारत में कैंसर से संबंधित कुछ चौंकाने वाले आंकड़े भी सामने आए हैं:


बहरहाल इस वैश्विक समस्या से निजात पाने हेतु कयी संस्थाएं, हॉस्पिटल और डॉक्टर सालों से प्रयत्नशील हैं और इस कडी को आगे बढ़ाते हुए अब बिहार के छपरा में भी कैंसर के इलाज के लिए विश्व प्रसिद्ध डॉक्टर योगेश कुमार निश्चल का छपरा में मुफ्त कैंप का आयोजन किया जाना है. इस कैंप के जरिए आप किसी भी प्रकार के कैंसर संबंधित चिकित्सीय सलाह और परामर्श ले सकते हैं


आपको बता दें कि कैंप का आयोजन प्रसूति रोग विज्ञानी व स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ प्रियंका शाही के समन्वयन में 22 मई को श्री साई मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल, काशी बाजार वृंदावन कॉलोनी में आयोजित किया जाएगा. बताते चलें कि डॉ प्रियंका शाही छपरा जैसे शहर में अनेक रोगियो को स्वास्थ्य से संबंधित समस्याओं से निजात दिलाने के कड़ी में सकारात्मक पहल करते हुए अन्य फ्री कैंप का आयोजन करती रहीं हैं जो सराहनीय तो हैं हीं साथ हीं आम लोग भी इनकी सक्रियता से लाभान्वित हैं ..इस क्रम को आगे बढ़ाते हुए जैसा कि हमने बताया आपको कि डॉ प्रियंका शाही नें आपने हॉस्पिटल श्री साईं मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में फिर से 22मई को कैंसर के विश्वप्रसिद्ध डॉ योगेश कुमार निश्चल के द्वारा मुफ्त कैंप का आयोजन किया जा रहा हैं संबंधित रोगी रजिस्ट्रेशन के लिए स्क्रीन पर दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते हैं और परामर्श ले सकते हैं ..नंबर हैं 7654932130, और दूसरा नंबर हैं 9430811466..तो आज के हेल्थ एपिसोड में हमने बताया आपको कि अब छपरा में भी कैंसर जैसे घातक रोग से बचाव के लिए मुफ्त परामर्श लिया जा सकता हैं ..अगले एपिसोड में हम फिर किसी अन्य हेल्थ की समस्याओं पर चर्चा से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें हमारा चैनेल और देखते रहें टीडी न्यूज़ ..नमस्कार