बिहार में हुआ कोरोना विस्फोट | लॉकडाउन होगा या नहीं | HalChal

0
516

बिहार में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार जांच और टीकाकरण की गति बढ़ाने पर काम कर रही है। राज्‍य के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री मंगल पांडेय ने शुक्रवार की शाम दावा किया कि अब तक ढाई करोड़ लोगाें की कोरोना जांच कराई जा चुकी है। अब हर रोज एक लाख लोगों की जांच की जा रही है। इसी के साथ टीकाकरण की गति भी बढ़ाई जा रही है। फिलहाल बिहार में हर रोज पांच से छह हजार नए कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं। स्थिति को देखते हुए राज्‍यपाल फागू चौहान अब से थोड़ी ही देर में बिहार के सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एक वर्चुअल बैठक करेंगे। बैठक में मिले सुझावों के आधार पर सरकार सख्‍त फैसला ले सकती है। इसके संकेत मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने भी संकेत दिए हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों के बावजूद सड़कों, बाजारों में भीड़ है। बड़ी संख्‍या में लोग बिना मास्‍क के नजर आ रहे हैं। शारीरिक दूरी का पालन भी नहीं किया जा रहा है। खासकर सब्‍जी और किराना दुकानों पर लोगों की भीड़ देखी जा रही है। कोरोना संक्रमण से मृतकों की संख्‍या बढ़ती जा रही है। शनिवार को सारण में सरपंच समेत दो लोगों की मौत कोरोना की वजह से हो गई। राज्‍य में एक दिन पहले 13 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं एक दिन पहले एनएमसीएच में पटना के आठ समेत नौ कोरोना पॉजिटिव की जान चली गई थी।