मधुबनी के महमदपुर में एक ही जाती के पांच लोगो के हुए हत्याकांड ने पुरे देश को झकझोर के रख दिया है । यह बेहद शर्मनाक और दिल दहला देने वाली घटना है। इस बात को एक सप्ताह हो चुके है, प्रशासन अब भी दोषीयों को ढूंढने में लगी है ऐसे मे पीड़ित परिवार से नेताओं के मुलाक़ात का दौर जारी है। TD news के प्रोग्राम हलचल में प्रतिदिन देश में हो रहे सामान्य और असामान्य गतिविधियों के बारे में लोगों को जानकारी देता है और प्रतिदिन की घटनाओं से लोगो को अवगत कराता है ।