करीब छह साल बाद चुनावी मैदान में उतरे राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने बिहार उपचुनाव के लिए कल मुंगेर जिले के तारापुर में गाजीपुर स्थित ईदगाह मैदान में चुनावी सभा को सम्बोधित किया । लम्बे समय के बाद अपने नेता को देखने के लिए लालू प्रसाद यादव के फैंस काफी उत्साहित दिख रहे थे । उन्हें देखने के लिए सुबह से ही लोगों की भीड़ इक्कठी होनी सुरु हो गई थी । दरसल लालू पसाद यादव सभा को 11 बजे सुबह सम्बोधित करने वाले थे मगर लोग सुबह 8 बजे से ही इक्कठे होने शुरू हो गए थे ।सभा के दौरान उनके बड़े बेटे तेजश्वी यादव भी मौजूद थे . लालू प्रशाद यादव ने सभा को सम्बोधित करते हुए नितीश सरकार पर निशाना साधा और कहा की तेजस्वी ने नितीश सरकार को उखाड़ दिया है और अब हम उनका विसर्जन करेंगे ।
गैरतलब है की बिहार में हो रहे उपचुनाव दोनों पार्टियों के लिए जितना जरुरी है ।जिसके लिए दोनों पार्टिया हर संभव प्रचार प्रसार कर रही है । ऐसे में लालू का वापस आना और लोगों के बिच उपस्थित होना जेडीयू के लिए थोड़ा परेशानी का सबब बन सकता है । इस बात से मुकरना गलत होगा की लालू प्रसाद यादव आज भी बिहार की जनता के वोट पर एक अच्छी पकड़बनाये हुए हैं ,जो अब राजद के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है . हालाँकि जेडीयू के मंत्री आलोक रंजन ने यह दवा किया है की जित उनकी ही पार्टी की होने वाली है बाकी लोग सर पीटते रह जाएंगे । उन्होंने लालू के बयान पर भी पलटवार किया और कहा की लालू जेल में रहते रहते अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं इस लिए ऐसी बहकी बहकी बाते कर रहें है । बहरहाल आरोप प्रत्यारोप का यह खेल तो चलता रहेगा अब देखना होगा की बिहार उपचुनाव में किसके जित का डंका बजेगा ।