अब्बाजान के बाद अब चचाजान की एंट्री ; यूपी चुनाव

0
190

उत्तरप्रदेश में चुनाव नजदीक है ऐसे में चुनावी घमासान और इ दूसरे पर बयानबाजी का सिलसिला जारी है ।उत्तरप्रदेश की राजनीती में अभी अब्बाजान वाला मशला ख़तम भी नहीं हुआ था की कल किशानो के नेता राकेश टिकैत ने चाचा जान का राग छेड़ दिया है । दरसल भारतीय किसान यूनियन के राकेश टिकैत ने हापुड़ में एक रैली के दौरान AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को भारतीय जनता पार्टी का ‘चाचाजान’ बताया. उन्होंने कहा असदुद्दीन ओवैसी भाजपा को गाली देते हैं, तो उसके खिलाफ कोई केस नहीं दर्ज होता है. क्योंकि ये दोनों एक ही टीम हैं.

इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा की २०२२तक सरकार के वाडे के मुताबिक़ हमारे फसलों का मूल्य दोगुना होना चहिये । आपकी जानकारी के लिए बता दे की अब्बाजान का मुद्दा दरसल योगी के एक रैली के दौरान हुआ था जब मुख्यम्नत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में कुशीनगर में एक रैली के दौरान समाजवादी पार्टी को निशाने पर लिया था. इसी दौरान उन्होंने कहा था कि अब्बाजान कहने वाले गरीबों का सारा राशन हड़प जाते थे । जिसके बाद से ही यह मुद्दा जोड़ पकड़ा हुआ है ।