आईपीएल और t20 की कप्तानी के बाद अब वन डे की भी कप्तानी छोर सकते हैं विराट

0
262

भारतीय वनडे क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने पहले ही t20 फॉर्मेट और आईपीएल में आरसीबी टीम की कप्तानी को अलविदा कह दिया है । लेकिन अब खबर आ रही है की वह जल्द ही वन डे टीम का दामन भी छोड़ने वाले हैं । कोहली के t20 के कप्तानी छोड़ने के बाद रोहित शर्मा को t20 की कप्तानी सौपी गई है और अब यह कयास लगाया जा रहा है की भारत को वन डे टीम को भी नया कप्तान मिल सकता है .इस बात का खुलासा खुद टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने किया है.

दरसल t20 विश्व कप हारने के बाद कोहली पर सवालों का बौछार शुरू हो गया है । ऐसे में कोच रवि शास्त्री का कहना है की कोविड-19 से जुड़े दबाव से निपटने के लिए विराट कोहली टी20 अंतरराष्ट्रीय के बाद अन्य प्रारूपों से भी कप्तानी छोड़ सकते हैं. गौरतलब है की भारत के लिए आईसीसी t20 व्वर्ल्ड कप के ख़तम होने के साथ ही रवि शास्त्री का भी कार्यकाल ख़तम हो गया है । हालांकि विराट कोहली की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है . अब सवाल यह है की यदि विराट कोहली वन डे की कप्तानी छोड़ते है तो नया कप्तान कौन होगा । तो दरसल अनुभव और खेल के अनुसार देखा जाए तो तीन खिलाड़ी रोहित शर्मा ,केएल राहुल , और ऋषभ पंत में से कोई एक हो सकता है । तीनो खिलाड़ी अनुभवी होने के साथ साथ आईपीएल में अपने टीम का नेतृत्व करते हैं ,रोहित t20 फॉर्मेट के साथ साथ मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते है तो वही पंत दिल्ली की कमान संभालते हैं और राहुल पंजाब की बाग़ डोर संभालते हैं तीनो ही कप्तानी के लिए सही विकल्प है मगर अब देखना यह होगा की कोहली के बाद ताम इंडिया की बाग़ डोर किसके हाथ में जाती है ।