कोरोना संक्रमण रोकने के लिए यूपी-बिहार समेत बड़े राज्यों को करना होगा कुछ काम

0
195

देशभर में कोरोना वैक्सीन लगाने की रफ्तार में तेजी आई है। पर बड़े राज्यों में जनसंख्या के अनुपात में अभी भी 50 फीसदी से कम लोगों को वैक्सीन का पहला डोज लगा है। खासतौर से उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में। ऐसे में वित्त्त मंत्रालय के आर्थिक कार्य विभाग ने अगस्त महीने के लिये जारी किये गये अपनी मंथली इकॉऩमिक रिव्यु रिपोर्ट में वैक्सिनेशन ड्राइव को तेज करने को कहा है। दिसंबर तक सभी वयस्कों को वैक्सीन लगाना बेहद जरूरी है।


केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण के मुताबिक, लक्ष्य हमेशा महत्वाकांक्षी रखना चाहिये। उन्होंने कहा कि, पिछले 3 महीने में वैक्सीनेशन की रफ्तार तेजी से बढ़ी है। देश के लोगों की जागरुकता के कारण टीकाकरण की रफ्तार बढ़ रही है। वहीं देश के वैक्सीन निर्माताओं ने वैक्सीन बनाने की अपनी क्षमता को पांच गुना से ज्यादा बढ़ाया है। हमें इस बात की तारीफ करनी चाहिये। हमें देश की उपलब्धि का गुणगान करना चाहिये। हमें ये देखना होगा कि आगे कैसे बड़े लक्ष्य तक पहुंच सकते हैं।