अभी बिहार में उधोग धंधे लगाने के लिए लगातार लोग मांग कर रहे है, ताकि बिहार के प्रवासी मजदूर को बहार पलायन नहीं करना परे और उन्हें बिहार में ही रोजगार के अवसर मिल सके वही दूसरी तरफ बिहार में अभी कई उघोग धंधे लगने शुरू हो गए है। यह बिहार के विकास के लिए सकारात्मक कदम है, वही अब बिहार में एक और शानदार 1000 एकड़ में मेगा फैक्ट्री लगाने की प्रक्रिया शुरू हो गया है। बताया जा रहा है की बिहार अब जल्द ही औद्योगिक इकाईयों के लिए देश में पहचानी जाएगी।
दरसल आपको बता दूँ की बिहार के चम्पारण में आपको जल्द ही नए नए उधोग धंधे देखने के लिए मिलने वाले है। अभी फिलहाल चम्पारण में उधोग धंधे लगाने के लिए भूमि चिन्हित करने का दौर चल रहा है, और मन जा रहा है की अगर सब कुछ ठीक रहा तो उधोग लगाने का काम जल्द्द ही जमीनी स्तर पर आपको दिखने वाला है।
बिहार के पश्चिम चंपारण में 1081 एकर में शानदार टेक्सटाइल पार्क का स्थापना शुरू जल्द ही किया जायेगा दरसल गुरुवार को इस टेक्सटाइल पार्क के स्थापना के लिए जमीन अधिग्रहण के लिए भूमि चिन्हित भी किया गया। अगर सब कुछ ठीक रहा तो चंपारण ही नहीं बल्कि बिहार के लिए यह औद्योगिक क्रांति का आगाज माना जाएगा। और रोजगार के नए अवसर भी बिहार के आम लोगो के लिए खुलेंगे।