बिहार लोक सेवा आयोग यानी BPSC ने इसकी तैयारी कर रहें छात्रों को एक खुसखबरी दी है। दरअसल बिहार लोक सेवा आयोग ( बीपीएससी ) ने 67वीं संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा के तहत वैकेंसी की संख्या एक बार फिर बढ़ी दी है। BPSC ने मौजूद हालात को देखते हुए चार पदों ka इजाफा किया है। इनमें बिहार मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के अवर निबंधक/संयुक्त अवर निबंधक के 2 पदों और अधीक्षक मद्य निषेध के 2 पदों को शामिल किया गया है। गौरतलब है की बिहार सरार शराबबंदी को लेकर हर कदम उठाने को तत्पर है। और जिस तरह से बिहार में शराब को लेकर पिछले दो महीनो की स्थितियां रही है उसे देखते हुए आयोग ने यह फैसला लिया है।
इन अतरिक्त पदों पर बहाली को लेकर बीपीएससी 67वीं में रिक्त पदों की कुल संख्या बढ़कर 802 हो गई है। BPSC की पहली यानी PT की परीक्षा 30 अप्रैल को होनी है। यह परीक्षा पहले २३ जनवरी को होनी थी परन्तु covid के वजह से इसके तिथि में बदलाव किया गया। इस बार बीपीएससी में करीब 6 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे। इसमें महिला उम्मीदवारों की संख्या करीब 1.82 लाख है। गौरतलब है की BPSC बिहार सरकार के सबसे प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक है। अतः इससे जुडी हर फैसलों को बारीकी से लिया जाता है। और अब जब BPSC में सीटों की संख्या बढ़ गई है तो इसमें शामिल होने वाले उम्मीदवारों की उम्मीदें और बढ़ गई हैं।