कोरोना के पहली और दूसरी लहर के बाद लोगो को तीसरी लहर आने का डर सता रहा है. भारत ही नहीं बल्कि विश्व के कई देश भी कोरोना की अगली लहर झेलने से डर रहे हैं . ताजा मिली खबर के मुताबिक़ चीन में एक बार फिर कोरोना अपना पैर जमा रहा है । चीन के उत्तर और उत्तर पश्चिमी शहरों में संक्रमण तेजी से फैल रहा है. कुछ बाहर से आए यात्रियों को इस आउटब्रेक के लिए जिम्मेदार माना जा रहा है । बढ़ते कोरोना को देख चीन ने फिर से लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है । चीन के साथ दुनिया के कई देशों में वैक्सीनेशन के बाद भी कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है ।
बात करे भारत की तो देश में कोरोना से एक्टिव मरीजों की संख्या 8 लाख से भी कम है । कोरोना की तीसरी लहर आने की सम्भावनाये अब कम है हालाँकि एक्सपर्ट का कहना है की वायरस खुद को जिंदा रखने के लिए म्यूटेट हो सकता है और उससे नए वैरिएंट सामने आ सकते हैं. हालांकि, वैज्ञानिक ये भी कहते है कि ये जरूरी नहीं है कि नया वैरिएंट ज्यादा खतरनाक या संक्रामक हो। हालाँकि देश ने 100 करोड़ वैक्सीनेशन का आंकड़ा महज 9 महीनो में ही पार कर लिया है और उम्मीद है की पूर्ण वैक्सीनेशन का आकड़ा जल्द ही छू लेगा ।बावजूद इसके देश में कोरोना के तीसरी लहर आने की संभावनाएं हैं । भारत में प्रतिदिन कोरोना मरीजों के आकड़े देखे तो बीते 24 घंटों में कोरोना मरीजों की संख्या केवल 14,146 रही है जो की पिछले 229 दिनों में सबसे कम रही । वही इस दौरान मरने वालों की संख्या में भी कमी आई है । भारत में कोरोना से रिकवरी रेट 98.2 है जो की नश्चित ही एक अच्छी खबर है । बहरहाल कोरोना आने वाले समय में कौन सा रूप लेता है यह देखना होगा ।