कोरोना की तीसरी लहर ने अब रफ़्तार पकड़ लिया है लगभग आठ महीने बाद देश भर में एक दिन में ३ लाख से भी ज्यादा केस सामने आये हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3,17,532 हो गई है वही एक दिन में होने वाली मौत की संख्या ४९१ रही है। एक तरफ कोरोना ने अपनी रफ़्तार तेज कर दिया है तो दूसरी तरफ ओमिक्रोण की भी संख्या दिन प्रति दिन बढ़ती ही जा रही है। देश भर में ओमिक्रोण से ग्रसित मरीजों की संख्या 9,287 हो गई है। अब ऐसे में लोगों का पैनिक होना जायज होगया है। स्वास्थ्यमंत्रालय के कथन के अनुसार वैक्सीन के दोनों डोज़ों को ले चुके लोगों में ओमिक्रोण का खतरा ज्यादा मंडरा रहा है।
ओमिक्रोण के अब तक जितने भी केसेज आये हैं उनमे वैसे लोग ज्यादा शामिल है जो वैक्सीन के दोनों खुराक ले चुके हैं। हालांकि वैक्सीन ने गंभीर संक्रमणों को रोकने में मदद की है. इसके साथ ही अस्पताल में भर्ती होने और मृत्यु के जोखिम को भी कम किया है। टीकाकरण कोरोना महामारी को हराने का सबसे बड़ा हथियार बताया जाता है, इसको तेज करने के हरसंभव प्रयास भी जारी हैं. देश में अबतक कोरोना की 159.67 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं. इसमें 74 लाख खुराक पिछले 24 घंटे में दी गई हैं. बताया गया कि अबतक 61 लाख बूस्टर डोज (Precaution Doses) लगाई गई हैं। वैक्सीन के इतने डोज़ों के बाद भी जिस तरह कोरोना संक्रमण दर बढ़ता जा रहा है उसे देख कर यह कहना गलत नहीं होगा की वैक्सीन इस तीसरी लहर में कमजोड़ पद रही है। स्वास्थ्यमंत्रालय की खोखली वादों पर से सच्चाई का अब पर्दा उठते हुए दिखाई दे रहा है। बहरहाल कोरोना के इस तीसरी लहर से बचने के लिए आत्म सुरक्षा भी जरुरी है ,इसलिए कोविद नियमों का पालन करें और देखते रहें टीडी न्यूज़।