उत्तरप्रदेश चुनाव को लेकर पार्टिया मैदान में उतर चुकी हैं । आज कल उत्तरप्रदेश में रैलियों को महामुकाबला हो रहा है । चुनाव प्रसार के लिए प्रत्येक पार्टी लोगों से मिलने के लिए या यूँ कहें की जित सुनिश्चित करने के लिए रैलियां निकाल रहीं हैं । इसी क्रम में आज बीजेपी और समाज वादी पार्टी एक दूसरे के घर में जा के रैलियां करेंगे । दरअसल त्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव से पहले आज (शनिवार को) राज्य में रैलियों का महाकुंभ होगा. जहां एक तरफ यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादवसीएम योगी आदित्यनाथ के गढ़ गोरखपुर में गरजेंगे तो वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अखिलेश यादव के गढ़ आजमगढ़ में रैली करेंगे.
दोनों नेतायें अपनी पार्टी का झंडा लहराने के लिए एक दूसरे के घर में गरजते हुए दिखाई देंगे । इसके अलावे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी आज यूपी के बस्ती में जान सभा को सम्बोधित करते नजर आएंगे । गौरतलब है की अगले साल होने वाले यूपी चुनाव में अब कुछ ही महीने बाकी रह गएँ हैं ऐसे में हर पार्टी ने चुनाव के लिए कमर कस लिया है । चुनावी सभा के क्रम में पूर्वांचल में सभी पार्टियों ने अपनी ताकत झोंक दी है. आज अखिलेश यादव के संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ में बीजेपी बड़ी रैली करने जा रही है. अमित शाह दोपहर 1 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की जनसभा को लेकर जोरदार तैयारी की गई है. सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादवके गढ़ में होंगे. अमित शाह आजमगढ़ राज्य विश्वविद्यालय का शिलान्यास करेंगे और फिर जनसभा को भी संबोधित करेंगे। बहरहाल हम यूपी इलेक्शन से जुडी हर खबर को आप तक पहुंचाते रहेंगे देखते रहिये टीडी न्यूज़