कल अफगानिस्तान पर नूज़ीलैण्ड की विकेट से बड़ी जित के बाद t20 विश्व कप की रेस से अब टीम इंडिया बाहर हो गई है । पाकिस्तान और नूज़ीलैण्ड से मिली हार के बाद भारत का सेमि फाइनल्स में पहुंचना मुश्किल लग रहा था । हालाँकि टीम इंडिया ने उसके बाद लगतार दो जित्त हासिल किये पर अंको में कमी के कारन उसे अफगानिस्तान की जित पर निर्भर होना पारा था । और अब जब नूज़ीलें ने अफगानिस्तान को हरा दिया है तो भारत का सेमीफाइनल्स में जाने के सारे दरवाजी बंद हो चुके हैं ।
भारत अब इस रेश से बाहर हो गया है । भारत के ः२० वर्ल्ड कप से बाहर हो जाने के कारण कप्तान विराट कोहली और टीम के सेलेक्टर्स पर सवाल उठने शुरू हो गएँ है । लोगों का कहना है की जब टीम में यजुवेंद्र चहल जैसे अनुभवी खिलाड़ी मौजूद थे तो आखिर कप्तान विराट कोहली और सेलेक्टर्स ने राहुल चाहर और वरुण चक्रवर्ती जैसे स्पिनरों पर दांव लगाया था। हालाँकि विराट कोहली ने इस बात पर सफाई भी दी थी ,उन्होंने कहा था की युजवेंद्र चहल जैसे खिलाड़ी को टी20 विश्व कप की टीम से बाहर रखने का फैसला कठिन था, लेकिन यूएई की धीमी पिचों पर गेंदबाजी में रफ्तार के कारण राहुल चाहर को चुना गया. चाहर ने आईपीएल के इस सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए 11 मैचों में 13 विकेट लिए, लेकिन आखिरी चरण में उन्हें टीम में जगह नहीं मिली. वहीं, चहल ने 15 मैचों में 18 विकेट लिए और हर्षल पटेल जिन्होंने ३२ विकेट चटकाए हैं , के बाद उन्होंने आरसीबी के लिए सर्वाधिक विकेट चटकाए.। बहरहाल बतौर टी २० कप्तान ,विराट कोहली आज भारत के लिए आखरी मैच खेलेंगे । गौरतलब है की विराट कोहली ने कुछ समय पहले ही t20 फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया था । इसका कारण उन्होंने अपने ऊपर अत्यधिक प्रेशर को बतया था । इसके बाद ः२० फॉर्मेट की कप्तानी रोहित शर्मा कर सकते हैं ।।