प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिन के लिए अमेरिका दौरे पर है। अमेरिका में होने वाले क्वाड देशों की बैठक में भारत भी शामिल है जिसके मीटिंग आज अमेरिका के वाइट हाउस में होने वाली है। इसके अलावे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बिच आज रात 8 बजे द्विपक्षीय वार्ता होने वाली है। प्रधानमंत्री पहले ही अमेरिका के उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से मुलक़ात कर चुके हैं इसके साथ ही उन्होंने कमला हैरिस को भारत आने का न्योता भी दिया है। क्वाड देशों की बैठक में भारत और अमेरिका के अलावे ऑस्ट्रेलिया और जापान के भी आलाकमान उपस्थित रहेंगे। यह बैठक कई मायनो में अहम् है इस बैठक में कई मुद्दों पर वार्तालाप हो सकती है जिसमे आतंकवाद भी शामिल है। साथ ही पाकिस्तान और उसके रहनुमा बने चीन को वश में रखने पर भी बात चित हो सकती है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उससे पहले ऑस्ट्रेलिया और जापान के प्रधानमंत्री से भी मिले उन्होंने करुरी मुद्दों पर दोनों देशों के प्रधानमंत्री से भी चर्चा की। प्रधानमंत्री का यह मुलाक़ात भारत और अमेरिका की दोस्ती को और भी मजबूत करेगा। भारत और अमेरिका के बिच पिछले कुछ सालों में रिश्ते काफी अच्छे हुए है। बात चाहे बराक ओबामा की हो या डोनाल्ड ट्रम्प की दोनों राष्ट्रपतियों से नरेन्द्रमोदी के रिश्ते काफी बेहतर रह चुके है और इसका फायदा भारत को हुआ है अब देखना है की बाइडेन और मोदी की केमेस्ट्री क्या रंग लाती है। हालांकि यह पहली दफा नहीं है जब मोदी और बाइडेन की मुलाक़ात हो रही है इससे पहले भी अमेरिका के उप राष्ट्रपति और अध्यक्ष के तौर पर जो बाइडेन ,मोदी का स्वागत कर चुके हैं। हम आपको इससे जुडी हर खबर को आप तक पहुंचाते रहेंगे देखते रहिये टीडी न्यूज़।