कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोण के रडार पर है भारत , कई राज्यों में मिले नए केस

0
251

कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोण ने दुनिया को एक बार फिर डर के दरवाजे पर ला के खड़ा कर दिया है । दुनिया के 38 देशों से भी ज्यादा देशों में कोरोना के इस नए वेरिएंट की पुष्टि की जा चुकी है । जानकारी के मुताबिक इस वायरस की सबसे पहले पुष्टि दक्षिण अफ्रीका में हुई थी जिसके बाद ब्रिटेन अमेरिका और भारत जैसे देशों में भी इसकी पुष्टि की गई है । भारत में राजधानी दिल्ली समेत राज्यस्थान , महारष्ट्र , गुजरात और कर्नाटक जैसे राज्यों में भी इस वायरस की पुष्टि की गई है ।

बिहार की राजधानी पटना में भी इस वायरस के फैलने का डर लोगों को सत्ता रहा है । दरसल बिहार के कुछ जिलों में ऐसे मरीजों की गणना की गई है जिनमे ओमिक्रोण वायरस के होने का कयास जताये जा रहे है । बिहार के अररिया जिले में ऐसे पांच लोगों में कोरोना संक्रम पाया गया है जो हाल में ही दुबई से आये हैं । ऐसे में बिहार स्वास्थय बिभाग उनको अंडर ऑब्जरवेशन रखी हुई है । हालाँकि अभी तक यह सिद्ध नहीं हुआ है की उनमे कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोण का ही लक्षण है । भारत सरकार ने इस वायरस को लेकर अलर्ट जारी किया है । फिलहाल ओमिक्रोण वायरस के सबसे ज्यादा केस ब्रिटेन में पाए जा रहें हैं ।यूके के स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद ने संसद में बताया कि देश में कोरोना के नए वेरिएंट के 336 केस सामने आ चुके हैं. इंग्लैंड में इसका कम्युनिटी स्प्रेड भी देखने को मिला है. इंग्लैंड में अब तक 261 केस सामने आ चुके हैं. जबकि स्कॉटलैंड में 71, वेल्स में 4 केस सामने आए हैं. बहरहाल भारत में अभी तक इस वायरस से एक भी मृत्यु दर्ज नहीं की गई है जो निश्चित ही एक राहत की बात है । ओमिक्रोण वायरस से जुडी हर खबर हम आप तक पहुंचाते रहेंगे तब तक लिए देखते रहें टीडी न्यूज़ ।