देश में ओमिक्रोण अब धीरे धीरे पैर पसार रहा है . ताजा मिली जानकारी के मुताबिक देश के 16 राज्यों में ओमिक्रोण ने अपनी दस्तक दे दी है . ओमिक्रोण के बढ़ते मामले से जनता में हलचल मच गई है । देश में अब तक ओमिक्रोण के कुल 238 मरीज सामने आये हैं । इन मरीजों में महराष्ट्र और केरल समेत 16 राज्यों के मरीज शामिल है ।
आइये हम आपको बताते हैं की किन राज्यों में कितने मरीज सामने आये हैं .
महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 65 केस मिले हैं इसके बाद
कर्णाटक में 19
केरल में 15
दिल्ली में 57
गुजरात में 23
तेलंगाना में 24
राज्स्थान में 22
जम्मू कश्मीर में 3
ओडिशा और यूपी में 2,2 केश मिले हैं इनके अलावे
आँध्रप्रदेश,चंडीगढ़,तामिलनाडु ,पश्चिम बंगाल, हरियाणा और लद्दाख में 1,1 नए मरीज मिले हैं । देश में ओमिक्रोण पिछले एक सप्ताह में तीन गुना बढ़ गया है । गौरतलब है की अगर ओमिक्रोण के मामले काफी तेजी से बढ़ रहें है । बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने आज समीक्षा बैठक बुलाई है ।