बॉलीवुड की सबसे कंट्रोवर्सिअल एक्ट्रेस में से एक माने जानी वाली स्वरा भास्कर आये सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट को लेकर सुर्ख़ियों में रहती है। उनके ट्वीट और पोस्ट भले ही कंट्रोवर्सिअल क्यों न हो पर कुछ लोगों के लिए यह एंटरटेनमेंट का जरिया बन जाता है। दरसल स्वरा भास्कर ने कल ट्वीटर पर एक ट्वीट कर के बताया की वह कोरोना पॉजिटिव है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा की ” हैलो कोविड! अभी मेरा आरटी-पीसीआर टेस्ट हुआ है और टेस्ट पॉजिटिव आया है। आइसोलेट किया गया और क्वारंटाइन किया गया। लक्षणों में बुखार, एक अलग सिरदर्द और स्वाद का नुकसान शामिल है।
डबल टीकाकरण इसलिए उम्मीद है कि यह जल्द ही गुजर जाएगा। आशा करनापरिवार और घर पर रहने के लिए बहुत आभारी हूं।सभी सुरक्षित रहे। ” स्वरा के इस ट्वीट के बाद कई सारे फैंस ने उनकी सलामती की दुआ मांगी और गेट वेल सून कहा तो वही कुछ ट्रोलर्स ने उन्हें ट्रोल करते हुए लिखा की 2022 की यह सबसे अच्छी न्यूज़ है। एक ने तो उनको एडवांस में रेस्ट इन पीस भी विश कर दिया। बहुत सारे ट्ववीट्स में स्वरा के खिलाफ लोगों ने अपना गुस्सा ब्यक्त किया। इसके बाद स्वरा ने उनके ट्ववीट का रिप्लाई करते हुए लिखा की ” प्यारे नफरत करने वाले और मेरी मृत्यु की दुआ करने वाले दोस्तों , अपनी भावनाओं को थोड़ा काबू में रखो अगर मैं मर गई तो तुम्हारा घर कैसे चलेगा।” सारा के इस ट्वीट के बादभी कई लोगों के ट्ववीट्स आये हैं। स्वरा अक्सर सोशल मीडिया पर अपने बोल्ड अंदाज के साथ साथ बोल्ड लिखने के लिए भी जानी जाती है।